Suvichar : क्या आप भी ढूंढ रहे हैं अच्छे सुविचार जो आपके जीवन में आपको एक अच्छी राह दिखाते हैं जिनसे आपको एक अच्छी प्रेरणा मिले अच्छे सुविचार आपके दिमाग में सकारात्मक सोच को उत्पन्न करते हैं । ऐसे ही कुछ बेहतरीन हिंदी सुविचार हम आपके लिए इस पोस्ट में लेकर आए हैं यदि आप भी सुबह-सुबह एक अच्छा सुविचार पढ़ना पसंद करते हैं तथा अपना स्टेटस लगाना पसंद करते हैं तो इस पोस्ट में हम आपके लिए ढेर सारे aaj ka suvichar in hindi लेकर आए हैं । तो आज से आप अपनी सुबह की शुरुआत एक अच्छे सुविचार के साथ करें ।
Hindi Suvichar
मनुष्य को अपने लक्ष्य में कामयाब होने के लिए खुद पर विश्वास होना बहुत जरूरी है !
suvichar in hindi
किसी से भी झूठ बोले लेकिन, स्वयं से कभी भी झूठ ना बोले !
suvichar in hindi
उस काम को कभी ना छोड़ें जिसके बारे में आप हर दिन सोचते हैं !
suvichar marathi
अगर आप जिंदगी में कुछ हासिल करना, चाहते हो तो मेहनत से दोस्ती कर लो !
suvichar for hindi
गुस्से में कभी गलत मत बोलो, मूड तो ठीक हो ही जाता है, पर बोली हुई बातें वापस नही आती !
suvichar in hindi
किसी का भला करके देखो, हमेशा लाभ में रहोगे, किसी पर दया करके देखो, हमेशा याद में रहोगे !
suvichar for hindi
suvichar in hindi
उस ज्ञान का कोई लाभ नहीं, जो समाज के हित में ना हो !
marathi suvichar
हमारी समस्या का हल सिर्फ हमारे पास ही है, दूसरों के पास तो हमारी समस्या का सुझाव है !
suvichar in hindi
अगर कुछ गलत हो रहा हैं तो, उससे भागने की बजाए उसे, ठीक करे तभी आगे बढ़ पाएंगे !
suvichar in hindi
रिश्तों का गलत इस्तेमाल कभी मत करना, अच्छे लोग जिंदगी में बार बार नही आते !
suvichar in hindi
जिन्दगी में सबसे ज्यादा खुश वही रहता है, जो कम साधनो में भी खुश रहता है !
suvichar in hindi
आप में कितनी भी प्रतिभा क्यों न हो, प्रयास और अभ्यास के बिना सब व्यर्थ है !
aaj ka suvichar
खुशी केवल पैसों में नहीं बल्कि सफलता के आनंद में है !
suvichar in hindi
संघर्ष कभी समाप्त नहीं होता, उससे दो दो हाथ हर दिन करना जरुरी है !
suvichar in hindi
इंतजार मत कीजिये, सही समय कभी नहीं आता है !
जब अपने खफा होने लग जाएँ तो,
आप समझ लेना आप सही राह पर हैं !
suvichar in hindi
यदि आप सूर्य की तरह चमकना चाहते है,
तो पहले सूर्य की तरह जलना सीखिए !
suvichar in hindi
दोस्ती अगर दिल से होती है
तो उम्र भर तक निभाई जाती है !
suvichar in hindi
माना कि बुरा वक्त बताकर नहीं आता,
लेकिन जब भी आता है,
कुछ ना कुछ सिखा कर जरूर जाता है !
suvichar in hindi
अगर आप को कोई काम करने में,
मजा नही आ रहा है,
इसका मतलब है कि वो कार्य,
आपके करने लायक नही है !
यदि आपका लक्ष्य सही है तो असफलतायें,
आपको रोकने की बजाए
आपको आगे बढ़ने का साहस देंगी !
suvichar marathi
suvichar in hindi
कड़ी मेहनत को केवल कड़ी,
मेहनत से ही हराया जा सकता है !
suvichar in hindi
आप में कितनी भी प्रतिभा क्यों न हो, प्रयास और अभ्यास के बिना सब व्यर्थ है !
यदि आप एक बार गिरकर हार मान लेते हैं,
तो आप अपने जीवन में कभी
सफलता हासिल नहीं कर सकते !
suvichar in hindi
एक बुद्धिमान व्यक्ति की पहचान,
ये है की उनमें कोई अहंकार या,
अभिमान नहीं होता !
suvichar in hindi
जो व्यक्ति वक्त पर वक्त की कीमत समझ जाता है,
वह समाज में लोगों द्वारा सम्मान पाता है !
suvichar in hindi
कभी भी आपने आप को किसी ज्यादा,
और किसी से कम मत समझो क्युकी,
हर एक प्राणी में ईश्वर का बास है !
suvichar in hindi
फिक्र में रहोगे तो खुद जलोगे,
बेफिक्र रहोगे तो दुनिया जलेगी !
suvichar in hindi
आदमी जिन्दगी में उतना ही,
बड़ा कर सकता है,
जितना बड़ा वह सोच सकता है !
दुःख आता है तो अटक जाते हैं लोग,
सुख आता है तो भटक जाते हैं लोग !
marathi suvichar
हमेशा जिंदगी में ऐसे लोगों को पसंद करो,
जिनका दिल चेहरे से ज्यादा खूबसूरत हो !
रास्ता सही होना चाहिए क्योकि
कभी कभी मंजिल रास्तों में मिल जाती है !
वक्त तेरा लाख शुक्रिया जो भी सिखा,
तुझसे ही सीखा है !
मंजिलें चाहे जितनी ऊची हो,
रास्ते हमेशा पैरों के नीचे ही होते हैं !
सुविचार
अपनी उर्जा को चिंता करने में
खत्म करने से बेहतर है,
इसका उपयोग समाधान
ढूंढने में किया जाए।
जिंदगी में कभी समस्याएं आने
पर कभी निराश ना हो,
क्यूकि कमजोर तेरा वक्त होता है,
तू नहीं।
जिन्दगी के हाथ नहीं होते, लेकिन
कभी कभी वो; ऐसा थप्पड़
मारती है, जो पूरी उम्र याद रहता है।
aaj ka suvichar
जिंदगी में अपनेपन का पौधा
लगाने से पहले जमीन परख लेना
क्योंकि, हर मिट्टी की फितरत में
वफा नहीं होता ।
परिस्थितियाँ जितनी ज्यादा
आपको तोड़ती हैं..
उससे कहीं ज्यादा आपको
मजबूत बना देती हैं..।
समय रहते खुद को बदल लेना
चाहिए जब समय हमें बदलता है
तो तकलीफ बहुत होती है
सही फैसला लेना काबिलियत
नही है, फैसला लेकर उसे सही
साबित करना काबिलियत है
कुछ लोग अपनी अकड़ की
वजह से कीमती रिश्ते खो देते हैं
और कुछ लोग रिश्ते बचाते-बचाते
अपनी कदर खो देते हैं….
छोटी सी दुआ..
जिन लम्हों में आप हसंते हो,
वो कभी खत्म ना हो..
यह मत भूलें कि जो शरीर व मस्तिष्क ईश्वर ने विश्व के सबसे सफल व्यक्ति को दिया है,
वही आपको भी दिया है। बस आपको उसका उपयोग कैसे करना है, यह आप तय करेंगे।
motivational suvichar in hindi
अगर आप को कोई काम करने में,
मजा नही आ रहा है,
इसका मतलब है कि वो कार्य,
आपके करने लायक नही है !
यदि आपका लक्ष्य सही है तो असफलतायें,
आपको रोकने की बजाए
आपको आगे बढ़ने का साहस देंगी !
कड़ी मेहनत को केवल कड़ी,
मेहनत से ही हराया जा सकता है !
आप में कितनी भी प्रतिभा क्यों न हो, प्रयास और अभ्यास के बिना सब व्यर्थ है !
यदि आप एक बार गिरकर हार मान लेते हैं,
तो आप अपने जीवन में कभी
सफलता हासिल नहीं कर सकते !
एक बुद्धिमान व्यक्ति की पहचान,
ये है की उनमें कोई अहंकार या,
अभिमान नहीं होता !
suvichar hindi
जो व्यक्ति वक्त पर वक्त की कीमत समझ जाता है,
वह समाज में लोगों द्वारा सम्मान पाता है !
मदद करने के लिए सिर्फ धन
की आवश्यकता नही होती
बल्कि अच्छे मन की जरुरत भी होती हैं।
बुरे वक्त में कंधे पर रखा गया हाथ,
कामयाबी की तालियों से
ज्यादा मूल्यवान होता है।
अपनी उर्जा को चिंता करने में
खत्म करने से बेहतर है,
इसका उपयोग समाधान
ढूंढने में किया जाए।
मेहनत वो सुनहरी चाबी है,
जो बंद भविष्य के दरवाजे
भी खोल देती है।
पराजय तब नहीं होती जब
आप गिर जाते हैं,
पराजय तब होती है जब आप
उठने से इनकार कर देते हैं।
उन पर ध्यान मत दीजिये
जो आपकी पीठ पीछे बात करते है,
इसका सीधा सा अर्थ है
आप उनसे दो कदम आगे है।
भरोसा रखें
जब हम किसी का अच्छा
कर रहे होते हैं,
तब हमारे लिए भी कहीं कुछ
अच्छा हो रहा होता है।
आदमी जिन्दगी में उतना ही
बड़ा कर सकता है,
जितना बड़ा वह सोच सकता है।
किसी का साथ अगर तुम
जिंदगी भर चाहते हो
तो उसे ये मत बताओ
कि उसे कितना चाहते हो।
जब अकेले हो तो,
मन पर काबू रखना सीखो।
और जब सबके साथ हो तो,
जज्बात पर कंट्रोल करना सीखो।
रिश्तो को अगर भावनाओं से बांधा जाए
तो वह कभी टूटते नहीं…
और अगर स्वार्थ से जोड़ा जाए
तो वह कभी टिकते नहीं…
हर दिन की नई सुबह
नए “Challenge” लेकर आती है
और हर शाम नए “experience”
देकर जाती है।
जिंदगी में यह जरूरी नहीं कि
हर किसी के साथ रिश्ता हो
लेकिन यह जरूरी है कि
जिनके साथ रिश्ते हैं
वह रिश्ते संभले रहे…
मजबूर हालात अगर..
इंसान को तोड़ देते हैं…
तो वही मजबूरियां इंसान को
मजबूत भी बना सकती है।
जिस तरह सोच समझकर बोलना एक कला है…
तो मौन रहना भी किसी साधना से कम नहीं!!
गुस्से में बोले हुए गलत शब्दों से
रिश्ते खराब होते हैं…
गुस्सा तो ठंडा हो जाता है,
लेकिन शब्द वापस नहीं लिए जाते…
जिस तरह पैसे कमाना मुश्किल है
उसी तरह रिश्ते कमाना भी मुश्किल है
और दोनों को अगर कमा लिया है
तो उसे संभाले रखना…
और भी मुश्किल है!!
जिस तरह ठहरे हुए पानी में ही
सिर्फ अपनी परछाई दिखाई देती है
उसी तरह शांत मन से ही
मुश्किलों के हल निकाले जाते हैं…
सिर्फ सही फैसले लेने से
काबिलियत हासिल नहीं हो जाती
उन लिए हुए फैसलों पर चलकर
काबिलियत हासिल की जाती है।
गलती से गलती हो यह संभव है!
लेकिन बार-बार गलती हो तो यह नादानी है!!
जैसे सूरज की किरण आते ही
अंधेरा अपने आप दूर हो जाता है
वैसे ही ज्ञान की रोशनी होते ही
जिंदगी के अज्ञानता के अंधेरे मिट जाते हैं।
सच्चाई की राह पर चलते हुए
भले ही अकेले रह जाए..
लेकिन इतना जरूर याद रखना की
सच्चाई की राह पर चलने वालों के साथ
भगवान हमेशा साथ होते हैं।
जिंदगी में सफल बनने के लिए
रास्तों के थपेड़ों से नहीं डरना चाहिए…
रास्तों की धूल को भी गुलाल समझ कर
सफर में से गुजरना चाहिए!!
जो व्यक्ति वक्त पर वक्त की कीमत समझ जाता है,
वह समाज में लोगों द्वारा सम्मान पाता है !
अगर कोशिश करने पर भी सफलता नहीं मिलती तो…
अपने तरीके बदलो इरादे नहीं!!
जिंदगी में सच के साथ हमेशा चलते रहिए,
तो वक्त आपके साथ अपने आप चलने लगेगा!!
जिंदगी में सब्र और सच्चाई के साथ चलते रहने से…
तुम्हें कभी किसी के पैरों में और
किसी की नजरों में नहीं गिरना पड़ेगा!!
जिंदगी में धन कमाकर तो
घर में सिर्फ चीजें आती है
लेकिन परोपकार करके दुआएं कमाई जाए तो…
उन दुआओं में खुशी, स्वास्थ्य और सब का प्यार मिलता है।
जो लोग पसीने की स्याही से
अपने मुकद्दर को लिखते हैं
उनकी किस्मत के हर पन्ने पर
कामयाबी ही लिखी होती है!!
कठिनाइयों और कड़े परिश्रम के बाद
जो सफलता मिलती है, उसका आनंद
मन को प्रफुल्लित कर देता है।
विश्वास रखें
जब जिन्दगी में आप किसी का बुरा नहीं करते…
तो विश्वास रखें कि आपका भी बुरा कभी नहीं होगा।
अगर मेहनत करने का हौसला है
और जीतने की जिद है…
तो तुम्हें कामयाब होने से
कोई नहीं रोक सकता!!
जो लोग झूठ और बाहरी दुनिया के
दिखावे में रहना चाहते हैं…
उनके लिए सच को हजम करना
बहुत कठिन होता है।
जो चाहो वो मिल जाए, यह इत्तेफाक हो सकता है…
लेकिन जो मिले उसे चाहने का नाम ही संतोष है।
जिंदगी में आपने कितनी कमाई की है
वह आप की दौलत से नहीं…
आप की अंतिम यात्रा में आई हुई
भीड़ से पता चलता है!!
जिंदगी में अगर सही, गलत बताने वाला
कोई ना हो तो वह बच्चे इस तरह बिगड़ जाते हैं…
जैसे कि बाग में माली ना हो और वह बाग उजड़ जाते हैं!!
काम छोटा हो या बड़ा उसे करने में कभी शर्म नहीं करनी चाहिए…
लोगों का क्या है लोग तो बोलने में कुछ भी बोलेंगे…
क्योंकि लोग तो भगवान को भी नहीं छोड़ते…
तो इंसान को कैसे छोड़ देंगे!!
कर्म हमेशा संभलकर करने चाहिए
क्योंकि ना किसी की बददुआ खाली जाती है
और ना किसी की दुआ…
माना कि बुरा वक्त बताकर नहीं आता
लेकिन जब भी आता है…
कुछ ना कुछ सिखा कर जरूर जाता है!!
हर रिश्ते में सहनशक्ति
एक कच्चे धागे की तरह होती है…
धागा अगर ज्यादा खीच जाए
तो टूटने का डर रहता है!!
आंखों से हमें देखने की शक्ति मिलती है…
लेकिन लोगों को देखकर परखने के लिए…
एक लंबे तजुर्बे की जरूरत होती है!
बात चाहे कितनी भी कड़वी हो…
लेकिन हमेशा सच कहो, साफ कहो और मुंह पर कहो…
जो तुम्हारा होगा वह बात को समझेगा और
जो तुम्हें छोड़ देगा तो वह तुम्हारा था ही नहीं!!
जिंदगी में रिश्ते निभाने के लिए…
दिल साफ होना चाहिए…
दिमाग तेज होना जरूरी नहीं!!
अगर कड़ी मेहनत आपके हाथ में है…
तो सफलता एक दिन आपके कदमों में होगी!!
जिंदगी में अगर सही, गलत बताने वाला
कोई ना हो तो वह बच्चे इस तरह बिगड़ जाते हैं…
जैसे कि बाग में माली ना हो और वह बाग उजड़ जाते हैं!!
कहते हैं दुआ कभी खाली नहीं जाती और
बद्दुआ कभी पीछा नहीं छोड़ती…
इसीलिए आप जो बोओगे
वही आपको लौटकर मिलेगा!!
जिंदगी में अगर कभी मुश्किलें आ जाए
तो उदास मत होना क्योंकि जिंदगी कभी भी
कहीं से भी एक नया मोड़ ले सकती है!!
किसी भी कर्म में अगर हमारी नियत साफ है तो
भगवान किसी न किसी रूप में आकर
हमारी मदद कर ही जाते हैं।
चोरी और झूठ यह दो बातें…
इंसान के चरित्र पर ऐसा दाग लगा देती है…
जो कभी मिट नहीं सकता!!
जिंदगी में जो लोग खुद का सम्मान करना जानते हैं…
वही लोग दूसरों का मान पा सकते हैं।
जो आपके सुख में आकर साथ देते हैं देते हैं, वह “रिश्ते” होते हैं
और जो आपके दुख में आकर साथ देते हैं,वह “फरिश्ते” होते हैं।
इस दुनिया में जितना प्यार और इज्जत
एक गरीब के घर से मिलता है वह
अमीर की के घर से नहीं मिलता…
क्योंकि अमीरों के घर पर सब कुछ
पैसों से नापातोला जाता है।
अगर अपने लक्ष्य की राह पर आपने चलना शुरू कर दिया है…
तो आधे रास्ते से कभी वापस ना लौटे…
क्योंकि वापस लौटकर भी आपको
आधा रास्ता ही पार करना पड़ेगा।
हम जिस नजर से दुनिया को देखते हैं
दुनिया वैसी ही नजर आती है…
इसलिए अच्छा है नजरिया सही रखो!!
जो लोग रिश्तो का गलत इस्तेमाल करते हैं…
उनके पास जिंदगी में अपना कहने के लिए कोई नहीं होता!!
कभी किसी काम की कोशिश में कमी नहीं करनी चाहिए…
या तो मंजिल मिलेगी
या तजुर्बा…
दोनों ही चीजें बहुत important है।
अगर जिंदगी में समस्याएं हैं..
तो यकीन मानो…
उन हर समस्याओं का समाधान भी है।
हम इंसानों से तो पंछी अच्छे होते हैं,
वह अपने बच्चों को उड़ना सिखाते हैं..
कभी उनके लिए घोंसला नहीं बनाते!!
वक्त के बहाव में बह जाते हैं
सबके नाम और निशान…
लेकिन जीते जी कोई “हम” में
तो कोई “अहम” में रह जाते हैं!!
जिंदगी मौका तो सबको देती है…
लेकिन उस मौके पर चौका लगाना
हर किसी के बस का नहीं होता!!
थोड़े से बेपरवाह बने रहने से ही जिंदगी का मजा लिया जा सकता है…
ज्यादा सोचते रहने से जिंदगी में उलझकर रह जाओगे!!
परिश्रम
एक ऐसी चाबी है…
जो आपके किस्मत के दरवाजों पर
लगे तालों को खोल देती है।